लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार को लखीमपुर खीरी में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि आशीष मिश्रा का पुलिस से व्यवहार ठीक नहीं था. वह “अपमानजनक जवाब” दे रहा था और सहयोग नहीं कर रहा था.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
आशीष मिश्रा को हत्या के एक मामले में नामजद होने के पांच दिन बाद गिरफ्तार किया गया था. आमतौर पर उनके खिलाफ आरोप तत्काल गिरफ्तारी के लायक हैं और सवाल उठाए गए हैं कि क्या उनके पिता की वजह से उन्हें वीआईपी उपचार दिया गया था. उन्होंने एक दिन पहले समन का भी जवाब नहीं दिया था.
The post लखीमपुर कांड : पुलिस ने पूछा, दोपहर 2.45 से 3.30 बजे तक कहां थे? सबूत नहीं दे पाए आशीष मिश्रा- सूत्र appeared first on Epicnews.
from Epicnews https://ift.tt/3FtQaPT