सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर मोदी सरकार को फिर घेरा

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फिर मोदी सरकार को घेरा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने एक बार फिर किसान आंदोलन (Farmers Protest) के मुद्दे पर मोदी सरकार (Modi Government) को निशाना बनाया है. जयपुर में एक कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा कि मोदी सरकार छोटी छोटी बातों पर तो अफ़सोस जता देती है लेकिन किसान आंदोलन में अब तक 600 किसान मारे जा चुके हैं, लेकिन उनके लिए अभी तक मोदी सरकार ने कोई अफ़सोस नहीं जताया, कोई प्रस्ताव पास नहीं किया. सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि जिन्होंने मुझे नियुक्त किया है अगर वो इस्तीफ़ा मांगेंगे तो मैं अपना पद छोड़ने को भी तैयार हूं.

यह भी पढ़ें

राज्‍यपाल ने कहा, ‘देश में इतना बड़ा आंदोलन आज तक नहीं चला जिसमें 600 लोग मर गए. एक कुतिया भी मरती है तो दिल्‍ली के नेताओं का शोक संदेश आ जाता है, लेकिन 600 किसानों के मरने पर प्रस्‍ताव लोकसभा में पास तक नहीं हुआ. महाराष्‍ट्र में आग लगी, 5-7 लोग मरे लेकिन दिल्‍ली से प्रस्‍ताव आ गया उनके पक्ष में. हमारे 600 लोग मरे उस पर कोई नहीं बोला.’

सत्‍यपाल मलिक ने कहा, ‘राज्‍यपाल को हटाया नहीं जा सकता फिर भी मेरे शुभचिंतक इस तलाश में रहते हैं कि ये बोलें और हटें. कुछ फेसबुक पर लिख देते हैं गर्वनर साहब जब इतना महसूस कर रहे हो तो इस्‍तीफा क्‍यों नहीं दे देते? मैंने कहा आपके पिताजी ने बनाया था मुझे? मुझे बनाया था दिल्‍ली में 2-3 लोग हैं, उन्‍होंने. मैं उनकी इच्‍छा के विरुद्ध बोल रहा हूं, ये तो जानकर बोल ही रहा हूं कि उनको दिक्‍कत होगी. वो जिस दिन कह देंगे मुझे दिक्‍कत है, उस दिन एक मिनट भी नहीं लगाउंगा और पद छोड़ दूंगा.’

जयपुर में ग्लोबल जाट समिट को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि उन्हें किसानों के मुद्दे पर दिल्ली के नेताओं को निशाना बनाने पर राज्यपाल का अपना पद खोने का डर नहीं है .. “राज्यपाल को हटाया नहीं जा सकता लेकिन कुछ मेरे शुभचिंतक हैं जो इस तलाश में रहते है कि यह कुछ बोले और इसे हटाया जाए.” उन्होंने कहा कि ‘‘मैं कुछ भी छोड़ सकता हूं लेकिन मैं यह नहीं देख सकता कि किसानों के साथ जुल्म हो रहा हो, वो हराये जा रहे हों.. उन्हें भगाया जा रहा हो और हम अपना पद लिये बैठे रहें तो इससे बड़ी लानत की कोई बात नहीं हो सकती. ” मलिक ने कहा, “पहले दिन जब मैं किसानों के पक्ष में बोला था तो यह तय करके बोला था कि मैं यह पद छोड़ दूंगा और किसानों के धरने पर आकर बैठ जाऊंगा.”

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर किसान आंदोलन पर मोदी सरकार को निशाना बनाया

The post सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर मोदी सरकार को फिर घेरा appeared first on Epicnews.



from Epicnews https://ift.tt/3kfg5lc

Post a Comment

Previous Post Next Post