NEET टॉपर कार्तिका नायर ने कहा, “लॉकडाउन में मुश्किलों के बीच की परीक्षा की तैयारी”

मुंबई:

NEET मेडिकल परीक्षा में मुंबई की कार्तिका जी नायर (Karthika G Nayar) ने एनटीए (NTA) द्वारा आयोजित टेस्ट में 720 मे से पूरे 720 अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी हासिल की. कोविड संक्रमण के चलते लॉकडाउन में पढ़ाई में आई मुश्किलों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई के साथ अपनी हॉबी पूरी करते हुए नीट मेडिकल परीक्षा टॉप की. 

यह भी पढ़ें

कार्तिका मूलरूप से केरल की रहने वाली हैं. बातचीत में उन्होंने बताया कि 2 साल की मेरी तैयारी काफी उतार-चढ़ाव के बीच हुई. बहुत मुश्किलों के बीच मैं परीक्षा की तैयारी कर पाई. मैं 12वीं में आई तब लॉकडाउन लगा. 12वीं की पूरी पढ़ाई मैंने लॉकडाउन में ही की.

NEET 2021 के टॉपर मृणाल कुट्टेरी ने खोले राज, बताया कितनी देर करते थे पढ़ाई, देखें VIDEO

उन्होंने कहा, “मैंने अपनी गलतियों से सीख कर यह सफलता पाई है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन नीट में ऑल इंडिया टॉप करूंगी. अपने परिवार, शिक्षकों व दोस्तों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं इन सभी के मार्गदर्शन, हौंसले के कारण ही यह सफलता पा सकी हूं.” 

उन्होंने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि वो अपनी आगे की पढाई दिल्ली के एम्स मेडिकल इंस्टीट्यूट से करना चाहती हैं. 

The post NEET टॉपर कार्तिका नायर ने कहा, “लॉकडाउन में मुश्किलों के बीच की परीक्षा की तैयारी” appeared first on Epicnews.



from Epicnews https://ift.tt/3nOBUJr

Post a Comment

Previous Post Next Post